मोरक्को में कोरोना के 3185 नए मामले
मोरक्को में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3185 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156,496 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-14 07:49 GMT
रबात। मोरक्को में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3185 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 156,496 हो गई है।
मोरक्को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 49 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2685 हो गया है। वहीं 535 मरीजों को गहन देखभाल कक्ष में रखा गया है।
मोरक्को में मंगलवार को 1964 कोरोना मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद कुल संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 131,462 हो गई है।