ट्रक से 315 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाना के चकला पलार गांव के निकट से पुलिस ने कल रात ट्रक पर लदा 315 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-24 11:23 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाना के चकला पलार गांव के निकट से पुलिस ने कल रात ट्रक पर लदा 315 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर चकला पलार गांव के निकट घेराबंदी की गयी।
इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक सवार चालक को रूकने का इशारा किया ।
पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
तलाशी के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा 315 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रूपये है। मामले की छानबीन की जा रही है।