हरियाणा में कोरोना के 314 नये मामले, कुल संख्या 19004 पहुंची, 282 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज पूर्वाहन तक 314 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 19004 पहुंच गई है।;

Update: 2020-07-09 15:18 GMT

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज पूर्वाहन तक 314 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 19004 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 282 लोगों की मौत हो चुकी है और 14137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4585 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.74 प्रतिशत, रिकवरी दर 74.39 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।

राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के गुरूग्राम में 98, सोनीपत 85, रोहतक 35, पलवल और करनाल 25-24, पानीपत 21, झज्जर 16, जींद 7, पंचकूला और यमुनानगर में दो-दो मामले आये।

राज्य के फरीदाबाद, अम्बाला, भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, कुरूक्षेत्र, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल और चरखी दादरी में कोरोना का आज कोई नया मामला नहीं दर्ज किया गया। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 208 पुरूष और 74 महिलाएं हैं। गुरूग्राम में 102, फरीदाबाद में 97, सोनीपत 20, रोहतक 12, करनाल आठ, हिसार और पानीपत सात-सात, रेवाड़ी और अम्बाला पांच-पांच, भिवानी, जींद और झज्जर चार-चार, पलवल तीन तथा महेंद्रगढ़, नूंह, कुरूक्षेत्र और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।

 

Full View

Tags:    

Similar News