दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के 31 नए मामले
दक्षिण अफ्रीका में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नये मामले सामने आने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-18 18:31 GMT
केपटाउन । दक्षिण अफ्रीका में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नये मामले सामने आने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 116 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री जवेलिनी मखिजे ने बताया कि अब कोरोना के सभी मामले कुल मिलाकर 116 हाे गए हैं और 16 स्थानीय मामलों का इतिहास यूरोप, उत्तर अमेरिका और मध्य एशिया की यात्रा का है। देश में पहला मामला पांच मार्च को सामने आया था। देश के नौ प्रांतों में से पांच में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।