पश्चिम बंगाल में 31 देसी बम बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के दो जिलों से 11 केन बम सहित 31 देसी बम बरामद किये गये हैं और इन मामलों में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-07-12 15:01 GMT

बैरकपुर।  पश्चिम बंगाल के दो जिलों से 11 केन बम सहित 31 देसी बम बरामद किये गये हैं और इन मामलों में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने आज बताया कि बुधवार को कुछ लोगों ने उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाती स्थित एक बंद फैक्टरी में कुछ बम पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्टरी से 11 केन बम बरामद किये। 

बम निरोधक दस्ते ने सभी बमों को निर्जन स्थान ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने बीरभूम जिले में मयूरेश्वर निवासी दुलाल शेख के आंगन में ड्रम में छिपाकर रखे गये 20 बम बरामद किये इसके अलावा उसके घर से चार मोबाइल फोन, ढ़ाई लाख रुपये और गांजे के कुछ पैकेट भी मिले हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News