अफगानिस्तान में 30 आतंकी ढेर,कई घायल
अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में सेना की कार्रवाई में 30 आतंकवादी मारे गए और करीब दस से अधिक आतंकवादी घायल हो गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-01 10:33 GMT
दुबई। अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में सेना की कार्रवाई में 30 आतंकवादी मारे गए और करीब दस से अधिक आतंकवादी घायल हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांधार पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजेद ने कल कहा कि सैन्य बलों ने मीवांड जिले के सारा बघाल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गये और उनके कई ठिकाने ध्वस्त किये गये।
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 26 मोटरसाइकिलें, आठ वाहन और आतंकवादियों के कम्प्यूटर जब्त किये हैं।