छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे 30 स्कूल

सुपर गुरु आनंद कुमार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सुपर 30 को सुपर 100 बनाने का फोकस किया जायेगा;

Update: 2017-06-23 18:14 GMT

रायपुर। सुपर गुरु आनंद कुमार का कहना है कि छत्तीसगढ़ में सुपर 30 को सुपर 100 बनाने का फोकस किया जायेगा। इसी कड़ी में राज्य में 30 स्कूल खोले जायेंगे जहां शिक्षा दी जाएगी। वे मानते हैं कि राज्य के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनका कहना था कि इस छिपी हुई प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। इस कड़ी में राज्य में 30 स्कूल खोलने की बात कही है और उड़ीसा राज्य में ब्रांच होंगी।

मीडिया कर्मी से चर्चा करते हुए सुपर गुरु आनंद कुमार का यह मानना है कि शिक्षा में समय-समय पर आवश्यकता के अनुरूप बदलाव होने चाहिए इससे विकास की नई संभावनाओं को तलाशने में काफी मदद मिलती है।

प्रेस क्लब रायपुर के रूबरू कार्यक्रम में आनंद कुमार ने माना कि छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों में शैक्षणिक विकास के लिये खासतौर पर बस्तर इलाके में विशेष काम करने की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News