बारात में दावत खाकर 30 ग्रामीण बीमार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड कस्बे में एक विवाह समारोह में दावत खाकर 30 ग्रामीण बीमार पड गये, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2017-02-07 15:23 GMT

शिवपुरी।  मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड कस्बे में एक विवाह समारोह में दावत खाकर 30 ग्रामीण बीमार पड गये, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कल रात एक विवाह कार्यक्रम में दावत खाकर बीमार पडे 30 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दावत खाकर बीमार पडे सभी ग्रामीण छर्य एवं बनवारी पुरा के बताए गए हैं जो यहां एक विवाह घर में शादी की दावत खाने के लिए आये थे। इन सभी की मिलावटी या दूषित खाद्य सामग्री से बना भोजन का सेवन कर लेने से बीमार पडने की संभावना जताई जा रही हैं।

शादी घर में कुछ और लोग भी यह खाना खाने से बीमार पड गये हैं, जिन्हे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News