मणिपुर में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 30 लोग घायल
मणिपुर में बिशनपुर जिले के नांबोल में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 30 लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-12 16:49 GMT
इंफाल। मणिपुर में बिशनपुर जिले के नांबोल में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 30 लोग घायल हो गये।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस फिसलकर नाले में जा गिरी। घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद अधिकतर लोगों को छोड़ दिया गया।
इस दुर्घटना के कारण यातायात काफी समय तक बाधित रहा। एयर एशिया नामक बस काे बाद में निकाल लिया गया।