इस्तांबुल में भूकंप से 30 लोग घायल, कई भवन क्षतिग्रस्त

तुर्की के इस्तांबुल में आये भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल हो गये और 473 भवन क्षतिग्रस्त हो गये;

Update: 2019-09-27 17:38 GMT

अंकारा। तुर्की के इस्तांबुल में आये भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल हो गये और 473 भवन क्षतिग्रस्त हो गये।

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुट ओकटाय ने शुक्रवार को बताया कि भूकंप से कम से कम 30 लोग घायल हो गये और 473 भवन क्षतिग्रस्त हुये हैं।

यूरोपीय भूगर्भ सेंटर के अनुसार पश्चिम तुर्की में गुरुवार को आये भूकंप की तीव्रता 5.9 थी।

 ओकटाय ने कहा, “भूकंप जनित हादसों में 34 नागरिक घायल हुये हैं, अस्पताल में भर्ती 24 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है जबकि 10 नागरिकों का इलाज अभी चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि भूकंप से 473 भवनों को नुकसान पहुंचा है।

Full View

Tags:    

Similar News