दक्षिण त्रिपुरा में हथियार, कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार
दक्षिणी त्रिपुरा के सबरूम कस्बे से रविवार को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-23 17:22 GMT
अगरतला। दक्षिणी त्रिपुरा के सबरूम कस्बे से रविवार को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो बंदूक और कारतूस बरामद किए हैं। अगरतला से 133 किलोमीटर दूर सबरूम कस्बा भारत-बांग्लादेश की सीमा से लगा है।
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सब्यसाची देबनाथ ने सबरूम से बताया, "सबरूम में कार से यात्रा कर रहे इन युवकों रोका गया। इनके पास से 9एमएम की दो पिस्तौल, सात कारतूस और चार भरी हुई मैगजीन बरामद हुई हैं।"
सभी युवक पश्चिमी त्रिपुरा के बिशालगढ़ के रहने वाले हैं, जो बांग्लादेश सीमा से लगा दूसरा शहर है।
अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस व खुफिया अधिकारी युवकों के उद्देश्य और पृष्ठभूमि जानने के लिए उनसे पूछताछ कर रहे हैं।