केंद्र सरकार के 3 साल पूरे, मोदी पहुंचे असम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व अौर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन की केन्द्र सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिये;

Update: 2017-05-26 10:41 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व अौर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन की केन्द्र सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिये।

आम चुनावों में 282 सीटों पर जीत हासिल हसिल कर पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली भाजपा की राजग सरकार ने मोदी के नेतृत्व में 26 मई 2014 शपथ ली थी। राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर मोदी आज गुवाहाटी से देशव्यापी ‘मोदीफेस्ट’ ( भारत के विकसित बनने का समारोह ) की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री ने कल रात असम दौरे से जुडे कई ट्वीट किये।

उन्होंने कहा, “मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शुक्रवार को असम में हूं। मैं असम के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए इस मौके का इंतजार कर रहा हूं। मैं दो प्रमुख परियोजनाओं- एम्स और आईएआरआई के निर्माण के लिए आधारशिला रखूंगा। दोनों परियोजनाएं असम और पूर्वोत्तर के विकास को तेज करेंगे।”  मोदी ने कहा, “शाम में, मैं खानापारा में एक सार्वजनिक बैठक का संबोधन करूंगा।”
 

Tags:    

Similar News