सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में देवास निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-07 15:47 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में देवास निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। नरवर पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर उज्जैन-देवास रोड पर हवाई पट्टी के पास हुआ।
देवास के रहने वाले तीन युवक कल्लू (45), विनय तिवारी (27) और कुणाल राव (27) सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात यहां शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होकर दो पहिया वाहन से देवास लौट रहे थे।
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां तीनों की मौत हो गयी।पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिये।