करंट लगने से 6 वर्षीय बच्चे सहित 3 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण) जिले के बाणेश्वरपुर में रविवार को पिकनिक के दौरान एक 6 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-06 03:21 GMT
कोलकता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना (दक्षिण) जिले के बाणेश्वरपुर में रविवार को पिकनिक के दौरान एक 6 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब बच्चा स्कूल की छत पर खेलते समय ओवरहेड हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। यहीं पिकनिक का आयोजन किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही बच्चा करंट की चपेट में आया और उसकी हालत को देखते हुए अन्य लोग बांस और लकड़ी के फट्टे लेकर उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे बचाने के चक्कर में दो और लोग करंट की चपेट में आ गए।
इसके बाद जिस स्थानीय अस्पताल में पीड़ितों को लाया गया था वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।