बिजली की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के निदामानुरू गांव में कल शाम आसमानी बिजली की चपेट में आकर तीन गड़रियों की मौत हो गयी;

Update: 2017-07-29 12:32 GMT

ओंगोले। आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के निदामानुरू गांव में कल शाम आसमानी बिजली की चपेट में आकर तीन गड़रियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गड़रिये अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी वे आसमानी बिजली की चपेट में आ गये, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान के वेंकटासरुलु.42. , बी संबैया.14. और के सिद्दैया.12. के रूप में की गयी है। शवों को पाेस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News