हरियाणा में पाइप लाइन गड्ढे में दबने से 3 मजदूरों की मौत
हरियाणा में सोनीपत के लाठ गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान, गहरे गड्ढे में तीन मजदूरों पर मिट्टी का ढेर गिर जाने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-11 18:05 GMT
चंडीगढ़ | हरियाणा में सोनीपत के लाठ गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान, गहरे गड्ढे में तीन मजदूरों पर मिट्टी का ढेर गिर जाने से मौत हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
तीनों मृतकों की पहचान अजीत कुमार, मुकेश कुमार और प्रदीप के रूप में हुई है।
मुकेश के भाई राजपाल ने अपनी शिकायत में कहा कि रविवार को उसका भाई और अन्य लोग अवैध रूप से पाइप लाइन बिछा रहे थे। जब वे गहरे गड्ढे के अंदर पहुंचे तभी अचानक मिट्टी का ढेर उनके ऊपर गिर गया और उनकी मौत हो गई।