सड़क हादसे में महिला व दो बच्चों सहित 3 की मौत

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में आज एक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए;

Update: 2019-05-25 22:53 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में आज एक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

थाना हरपालपुर पुलिस ने बताया कि हरपालपुर से पांच किलोमीटर दूर झांसी रोड पर सौंरा तिगैला के पास एक ट्रक और एक वैन की आमने सामने से जोरदार भिडंत हो गई। वैन में सवार दो मासूम बच्चे मोनू रैकवार (12) व सचिन रैकवार (6 ) एवं एक महिला देवकुंवर रैकवार (36) की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के 11 लोग मारुति में सवार थे जो ओरछा मंदिर के दर्शन कर हरपालपुर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिडंत होने के कारण यह हादसा घटित हो गया। वेन में सवार सात अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News