बिहार में ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में 3 की मौत

 बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, बेटा और पोता बताए जा रहे;

Update: 2018-06-19 11:42 GMT

हाजीपुर ।  बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, बेटा और पोता बताए जा रहे हैं। 

पुलिस के अनुसार, भगवानपुर के बिठौली गांव के रहने वाले प्रोफेसर उदय प्रसाद सिंह (55) अपने बेटे और पोते के साथ मुजफ्फरपुर से एक शादी समारोह में भाग लेकर अपनी कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। 

इस दौरान गोरिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। 

हाजीपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। 

मृतकों में उदय प्रसाद सिंह के अलावा उनके बेटे पिंटू कुमार (32) और छह वर्षीय पोता वैभव कुमार शामिल है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News