गाजियाबाद के एसटीपी संयंत्र में जहरीली गैस से 3 की मौत
गाजियाबाद के लोनी कस्बे में एक जलमल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई;
लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद के लोनी कस्बे में एक जलमल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि एसटीपी पंप ऑपरेटर बागपत निवासी महेश कसाना डाबर तालाब कॉलोनी में 40 फुट गहरे टैंक में सफाई के लिए उतरे, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाए। एक अन्य आपरेटर सहारनपुर निवासी रोशन लाल टैंक में उतरे, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकले। एक अज्ञात व्यक्ति का भी यही हाल हुआ।
लोनी पुलिस ने बाद में नोएडा से राष्ट्रीय आपदा राहत बल के लोगों को बुलाया, जिसके बाद तीनों शव बाहर निकाले जा सके।
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को 30 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार राकेश चौहान के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है।