टीकमगढ़ जिले में कार की टक्कर से 3 की मौत

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पपावनी गांव के पास आज एक कार की टक्कर से मोटरसाइकल सवार तीन लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-10-08 00:19 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पपावनी गांव के पास आज एक कार की टक्कर से मोटरसाइकल सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग बारह किलोमीटर दूर छतरपुर मार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार ब्रजेंद्र और रवि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मदन नाम के व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद कुछ लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित नागरिकों का कहना था कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार जिले के एक प्रभावशाली राजनेता की है और उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर आंदोलनकारी शांत हो गए। पुलिस ने यह मामला जांच में ले लिया है।

बताया गया है कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार जिले के एक विधायक की है। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News