दिल्ली में सड़क दुर्घटना में 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह एक तेज रफ्तार डम्पर के एक कार के ऊपर पलटने से एक ही परिवार के कम से कम तीन सदस्यों की मौत हो गई;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह एक तेज रफ्तार डम्पर के एक कार के ऊपर पलटने से एकही परिवार के कम से कम तीन सदस्यों की मौत हो गई और तीन साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त एस.डी. मिश्रा ने बताया कि एक मोटर चालक ने रात 1 बजे के आसपास पुलिस को सूचित किया कि रोहिणी इलाके में यू-टर्न लेते समय बालू से लदा डंपर एक ऑडी कार पर पलट गया।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 29 वर्षीय सुमित, उनकी मां रितु (59), पत्नी रुचि (27) के रूप में हुई है। उनका तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ, जब वे एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
मिश्रा ने कहा, "डम्पर का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है।"