गौतमबुद्ध नगर जिले में मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए और छह अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2017-11-27 22:05 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए और छह अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक (देहात ) सुनीता तुमने ने बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग की निर्माण सामग्री को लूटने वाले बदमाशों के एक गिरोह का इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्रेटर नोएडा इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा डाल दिया। इसी दौरान पुलिस को एक कार में सवार लोगों पर शक हुआ जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वे देख भागने लगे।

पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश घायल हो गए। 

Full View

Tags:    

Similar News