अंधे कत्ल के खुलासा 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने मृतक के चरित्र पर शंक कर की हत्या

राजधानी में पुलिस ने तीन वर्ष पूर्व परसदा क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है;

Update: 2022-11-07 17:57 GMT

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने तीन वर्ष पूर्व परसदा क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है पुलिस ने खुलासे में बताया कि  30 सितंबर 2019 को मृतक के भाई चमन जांगड़े ने परसदा स्थित पनखटिया तालाब के मेढ़ के किनारे उसके छोटे भाई के शव के होने की सूचना दी गई। जिस पर  मर्ग कायम  धारा 174  दर्ज कर जांच में लिया गया। 

शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु किसी ठोस एवं भोथले वस्तु से शरीर के विभिन्न जगहों पर वार करने से आई चोटें एवं गला दबाने लेख किया गया है तथा हत्या पश्चात् अज्ञात आरोपी द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका जाना प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

मृतक देवेश की हत्या की घटना के संबंध में मृतक के भाई सहित आस.पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये।

टीम के सदस्यों को घटना के पूर्व अंतिम बार मृतक देवेश जांगड़े को गांव के ही उसके साथी अमन जांगड़े चंदशेखर एवं कमलेश के साथ पनखटिया तालाब में मछली पकडऩे की जानकारी मिली। जिस पर टीम के सदस्यों ने अमन जांगड़े को पकड़ा ।

साक्ष्यों के आधार पर अमन जांगड़े से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतक देवेश जांगड़े परसदा क्रिकेट स्टेडियम में गार्ड के रूप में कार्यरत् थातथा मृतक का गांव के ही चंदशेखर जांगड़े की पत्नी के साथ अवैध संबंध का शंका था एवं एक अन्य आरोपी के बहन के साथ संबंधों की भी चर्चा गांव में हो रही थी। इसी बीच चंदशेखर जांगड़े ने अमन जांगड़े एवं कमलेश को देवेश जांगड़े को जान से मारकर रास्ते से हटाने की बात कहा व सबने मिलकर देवेश जांगड़े की हत्या की योजना बनाई। 

पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार चंद्रशेखर जांगड़े एवं अमन जांगड़ेे मृतक देवेश जांगड़े को पहले लखौली शराब दुकान ले जाकर उसको शराब पिलाये उसके पश्चात् तीनों मृतक देवेश जांगड़े के मोटर सायकल में बैठकर ग्राम परसदा स्थित पटखनिया तालाब गये। जहां कमलेश पूर्व से मौजूद था वहां उन्होने अपना शर्ट व मोबाईल उतार कर चंद्रशेखर के ईशारे पर अमन व कमलेश मृतक देवेश को लेकर तालाब के दूसरी ओर गये। जहां वे बिजली के तार से तालाब के पानी में करंट फैलाकर मछली पकडऩे लगे।

इसी बीच मौका पाकर सुनियोजित तरिके से अमन जांगड़े एवं कमलेश ने मारपीट कर धक्का देकर नीचे गिरा दिया व मछली पकडऩे वाले बिजली के तार से मृतक देवेश जांगड़े का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी तथा अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को तालाब के किनारे छिंद पेड़ के ठूठ व झाडिय़ों में छिपा दिये। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सघन पतासाजी कर घटना में संलिप्त अन्य 02 आरोपी चंद्रशेखर जांगड़े एवं कमलेश निवासी ग्राम परसदा को भी पकड़ा गया।

Full View

Tags:    

Similar News