कश्मीर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर निलंबित
कश्मीर में बीते महीने बहाल की गई 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को रविवार को एकबार फिर निलंबित कर दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-09 13:36 GMT
श्रीनगर | कश्मीर में बीते महीने बहाल की गई 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा को रविवार को एकबार फिर निलंबित कर दिया गया। यह कदम संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी की वजह से उठाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर के कुछ भागों में हल्की-फुल्की पाबंदी लगाई गई है।
अफजल गुरु की बरसी पर ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस ने कश्मीर में बंद का आह्वान किया है।