इटली में कोविड-19 से अब तक 29315 लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 29 हजार का आंकड़ा पार कर 29,315 हो गयी;
रोम । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 29 हजार का आंकड़ा पार कर 29,315 हो गयी है। इटली में अब तक 213013 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं।
इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने मंगलवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 236 लोगों की मौत हुई है। सोमवार के 195 की तुलना में मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है।
बोरेली के मुताबिक इटली में कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 213013 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
इटली में अब तक कोरोना के 82879 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए देश में 10 मार्च से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया गया था जिसके बाद कई प्रकार की दुकानों को खोलने की छूट दी गयी है। गौरतलब है कि इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।