जर्मनी में कोरोना संक्रमण के 289 नये मामले

जर्मनी में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमण के 289 नये मामले सामने आये है।;

Update: 2020-05-25 15:49 GMT

बर्लिन। जर्मनी में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमण के 289 नये मामले सामने आये है।

प्रतिदिन के आंकड़ों के हिसाब से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिखाई दे रहा है।रॉबर्ट कोच संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 638 और उसके बाद रविवार को 430 लोगों के संक्रमित होने का मामला दर्ज किया गया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से संबंधित 10 मरीजों की मौत ही पुष्टि की है जबकि रविवार को कोरोना के संक्रमण से 31 मरीजों की जान गई थी।

रॉबर्ट कोच संस्थान के अनुसार जर्मनी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 178,570 पहुंच गयी है। संस्थान के अनुसार जब से कोरोना शुरू हुआ तब से लेकर अभी तक इस वायरस से कुल 8257 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या बवेरिया, उत्तरी राइन वेस्ट्फ़ेलिया ओर बेडेन-वर्टेम्बर्ग से सामने आए हैं।

जर्मनी अधिकारियों ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में लागू किए गए पूर्णबंदी के नियमों में ढील देने का प्रयास किया है। देश में दुकानें, स्कूल, मैदान, चर्चों और संग्रहालयों को पहले ही खोल दिया गया , हालांकि सरकार इस आइसोलेट समूहों की निगरानी कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News