बिहार में कोरोना के 2,884 नए मरीज, कुल संख्या 1.12 लाख हुई

बिहार में बुधवार को 2,884 कोविड-19 मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,759 हो गई है

Update: 2020-08-19 23:22 GMT

पटना। बिहार में बुधवार को 2,884 कोविड-19 मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,759 हो गई है। बिहार में अब तक 84,578 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 568 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के 2,884 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,759 पहुंच गई है। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 422 संक्रमितों की पहचान हुई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1,08,179 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 84,578 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 27,612 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 75़ 01 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 568 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 17,721 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा बेगूसराय में 4,407, भागलपुर में 4,484, मुजफ्फरपुर में 4,696, नालंदा में 4,022 तथा पूर्वी चंपारण में 4,009 संक्रमत सामने आए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News