हिमाचल में कोरोना के 2630 नए मामले, 43 मरीजों की मौत

हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 2630 43 नये मामले आये तथा 1526 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। इस दौरान 43 कोरोना मरीजों की मौत हो गई;

Update: 2021-05-04 01:02 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना के 2630 43 नये मामले आये तथा 1526 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। इस दौरान 43 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107121 है जिनमें से 83679 ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़ कर 1599 हो गई है। आज हमीरपुर में छह, कांगड़ा 16, चम्बा और किन्नौर एक-एक, मंडी तीन, शिमला चार, सिरमौर दो, सोलन पांच, सिरमौर तीन और ऊना में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सरबीण चोैधरी और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

राज्य में अब तक बिलासपुर जिले में 33, चंबा 63, हमीरपुर 96, कांगड़ा 418, किन्नौर 23, कुल्लू 95, लाहौल स्पीति 13, मंडी 188, शिमला 359, सिरमौर 76, सोलन 115 और उना में 120 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज बिलासपुर जिले से 400, चम्बा 204, हमीरपुर 132, कांगड़ा 717, किन्नौर 27, कुल्लू 92, लाहौल-स्पीति 19, मंडी 24, शिमला 399, सिरमौर 252, सोलन 108 और ऊना से कोरोना के 256 नये मामले आए।

Full View

Tags:    

Similar News