भोपाल में 2538 हुए कोरोना संक्रमित, 1750 से अधिक हुए स्वस्थ

भोपाल में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2538 हो गयी, हालाकि इनमें से 1750 से अधिक व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं।;

Update: 2020-06-21 12:19 GMT

भोपाल। भोपाल में आज 34 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 2538 हो गयी, हालाकि इनमें से 1750 से अधिक व्यक्ति संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को जा चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह 950 सैंपल की जांच में से 34 नए कोरोना संक्रमित मिले। शेष की रिपोर्ट निगेटिव है। सभी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

जिले में कल तक संक्रमितों की संख्या 2504 थी, जो आज बढ़कर 2538 हो गयी। इनमें से 1750 से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का यहां अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News