बुलंदशहर में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी सुक्खा उर्फ शहजाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-03-08 18:05 GMT

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश की बुलन्दशहर पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी सुक्खा उर्फ शहजाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) डा0 प्रवीन रंजन सिंह ने आज यहां बताया कि गत पांच दिसंबर को जहांगीराबाद क्षेत्र के भाईपुर दोराहे पर एक व्यापारी से 85 हजार रुपए की हुई लूट में तोतला गिरोह का सक्रिय सदस्य सुक्खा वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस कल रात काली नदी बांध पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए।
पुलिस को देखकर स्कूटी सवार ने स्कूटी मोड़कर भागना शुरू कर दिया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।

पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए बुलन्दशहर के नरसलघाट निवासी सुक्खा उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।
उसका साथी स्कूटी छोड़कर भागने में सफल रहा।

पकड़े गये बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक हजार रुपए बरामद हुए। सुक्खा ने बताया कि पांच दिसंबर को भाईपुर दोराहे पर हुई लूट में वह और उसके तीन साथी शामिल थे।लूट के बाद सभी ने लूटी गई रकम बराबर-बराबर बांट ली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुक्खा उर्फ शहजाद के विरूद्ध संगीन अपराधों में संलिप्त रहने का आरोप है और 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

Tags:    

Similar News