मेरठ में 25 नए कोरोना संक्रमित,आंकड़ा 300 के पार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला समेत 25 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद अब 311 हो गई है;
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला समेत 25 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद अब 311 हो गई है।
लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालेज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि आज मिले 25 संक्रमितों में तारापुरी की गर्भवती महिला और तेजगढ़ी से छह लोग शामिल हैं।
मेरठ में अब तक 17 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 311 पहुंच गई है जबकि 95 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेजे जा चुके हैं।
मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा ने आज बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी न आने को देखते हुए सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को पूरी तरह से बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी दिनों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।