दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24103 नए मामले, 357 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-25 09:08 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 357 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में एक दिन में कोरोना से हुई मौतों का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली में कोरोना के कुल बढ़कर अब 10,04,782 हो गए हैं। इसमें 8,97,804 लोग ठीक हुए हैं और 13,898 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 93,080 हैं। दिल्ली में शनिवार को पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 332.27 फीसदी पर पहुंच गया है।