मध्यप्रदेश में कोरोना के 237 नए मरीज, 1542 हुए सक्रिय मरीज
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 237 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 237 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1542 तक पहुुंच गई।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 7 हजार 476 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 237 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक मरीज इंदौर में मिले, वहां 128 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 45 लोगों कोरोना संक्रमित मिले। जबलपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है वहां 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसके अलावा खरगोन मुरैना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
इन नए मरीजों के मिलने और 209 मरीजों के संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1542 तक पहुंच गयी है। वहीं, संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 3़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 48 हजार 295 मरीज मिले चुके हैं, जिनमें 10 लाख 36 हजार 006 संक्रमण मुक्त हो गए हैं तथा 10 हजार 747 मरीजों की अब जान नहीं बचायी जा सकी है।