इंडोनेशिया में कोरोना के 2277 नए मामले, 65 की मौत
इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,277 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या 123,503 हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-08 18:15 GMT
जकार्ता । इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,277 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या 123,503 हो गई। इस दौरान 65 होने से मृतकों की संख्या 5,658 हो गई है।
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 1749 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई । अब तक कुल 79,306 मरीज स्वस्थ हो चुके है। देश के सभी 34 प्रांत इस वायरस से प्रभावित है।
पिछले 24 घंटे में जकार्ता में 686 नए मामले दर्ज किए, पूर्वी जावा में 429, पश्चिम जावा में 240, दक्षिण सुलावेसी में 107, उत्तरी सुमात्रा 101 और मध्य जावा में 88 मामले सामने आए है।
छह प्रांतों आचे, बंगका बेलिटुंग, पश्चिम कालीमंतन, पूर्वी नुसा तेंगारा, मध्य सुलावेसी और पापुआ में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।