जम्मू-कश्मीर में 2,256 नए मामले, 29 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड प्रसार में गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 2,256 नए मामले सामने आए;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-31 04:52 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड प्रसार में गिरावट जारी रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 2,256 नए मामले सामने आए। इस महामारी के कारण बीते 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 823 मामले और 20 मौतें हुई। इसी तरह कश्मीर संभाग से 1,433 मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 3,805 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 288,940 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 247,393 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,870 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,677 है, जिनमें से 14,357 जम्मू संभाग से और 23,320 कश्मीर संभाग से हैं।