मराठवाड़ा में कोविड-19 से एक दिन में 22 मौतें, 1549 नये मामले

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 लोगों की मौत हुई है;

Update: 2020-09-24 10:03 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण 22 लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान क्षेत्र में इसके संक्रमण के 1,549 नये मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता की ओर से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर रहा जहां 379 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हुई, उसके बाद नांदेड़ में 245 नये मामले सामने आये और इस महामारी के कारण पांच लोगों की मौत हुई, औरंगाबाद में 329 नये मामले और चार मौतें, परभणी में 50 नये मामले और चार मौतें, बीड में 197 नये मामले और दो मौतें, उस्मानाबाद में 263 नये मामले और एक मौत, जालना में 62 नये मामले तथा हिंगोली में 24 नये मामले सामने आये जबकि कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 21,029 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 12.63 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 479 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के 9.56 लाख मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 2.73 लाख सक्रिय मामले हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News