सोमालिया में 2 आत्मघाती बम विस्फोटों में 22 लोगों की मौत

 सोमालिया के बैदोआ नगर में शनिवार को हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई और अन्य 30 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-10-14 16:56 GMT

मोगादिशू । सोमालिया के बैदोआ नगर में शनिवार को हुए दो आत्मघाती बम विस्फोटों में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई और अन्य 30 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मोगादिशू भेजा गया है।

सोमालिया के दक्षिण-पश्चिम प्रांत के सूचना मंत्री उगास हसन आब्दी ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि अल-शबाब के दो आतंकवादियों ने नगर के दो प्रमुख भीड़ भरे स्थलों पर आतंकवादी घटना को अंजाम दिया।

आब्दी ने कहा, "आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन के निकट और शहर के मध्य में स्थित बिलान होटल में निर्दोष लोगों, बच्चों, युवाओं, सामुदायिक नेताओं और सैनिकों को निशाना बनाया। मृतकों की संख्या फिर से बढ़ सकती है।"

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक पहने एक व्यक्ति ने बेदर रेस्तरां में प्रवेश कर विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। छह से ज्यादा लोगों की तुरंत मौत हो गई।

आतंकवादियों ने सरकार और सोमालिया में स्थित 'अफ्रीकन यूनियन मिशन' के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।
 

Tags:    

Similar News