नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में 21 स्कूली छात्रों की मौत

नाइजीरिया के ऐनुगु स्टेट में एक सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार कम से कम 21 बच्चों की मौत हो गई;

Update: 2020-10-30 03:03 GMT

अबुजा। नाइजीरिया के ऐनुगु स्टेट में एक सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार कम से कम 21 बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एनगू में संघीय सड़क सुरक्षा कोर (एफआरएससी) के एक कमांडर ओगबोन्या कालू ने बताया कि दक्षिणी राज्य के पुराने एनुगु-ओकिग्वे मार्ग पर बुधवार को यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे जब रास्ते में एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उनकी बस में टक्कर मार दी

अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय बस में दो शिक्षक समेत 64 यात्री सवार थे। घायलों को उपचार के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News