बिहार में बैंकों के ऋण में 2000 करोड़ की बढ़ोतरी : सुशील
सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राज्य में बैंकों की ओर से दिये गए ऋण में इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2000 करोड़ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है;
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में राज्य में बैंकों की ओर से दिये गये ऋण में इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
श्री मोदी ने यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 66वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में राज्य के बैंकों को 130000 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान ही बैंकों ने 48641 करोड़ रुपये ऋण दिये है, जो वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि के मुकाबले 2000 करोड़ रुपये अधिक है।
वित्त मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में निर्धारित एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2017-18 के एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये से 20 हजार करोड़ रुपये अधिक है।