200 रूपये का नया नोट जारी, लंबी कतारों में लगे लोग 

 भारतीय रिजर्व बैंक ने छोटे नोटाें की किल्लत को देखते हुये 200 रूपये का आज नया नोट जारी किया;

Update: 2017-08-25 14:57 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने छोटे नोटाें की किल्लत को देखते हुये 200 रूपये का आज नया नोट जारी किया। नये नोटों के शौकीन इसे पहले हासिल करने के लिये नयी दिल्ली के संसद मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सुबह से लंबी कतारों में खड़े नजर आये।

सरकार ने बुधवार को 200 रूपये का नोट प्रचलन में लाने के लिये नोटिस जारी किया था। इससे पहले मीडिया में इस नोट के लिये काफी दिनों से चर्चा थी। रिजर्व बैंक ने 18 अगस्त को 50 रूपये का नया नोट भी जारी किया है।

केंद्रीय बैंक ने 200 रूपये के नोट के प्रचलन के पीछे तर्क दिया है कि लोगों की सुविधा के लिये इसे जारी किया जा रहा है जिससे बड़े नोटों काे तुड़वाने में आसानी हो सके। गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद कर दिये गये थे। इसके बाद पांच सौ रूपये का नोट प्रचलन में आया किन्तु एक हजार का नोट पूरी तरह बंद किया गया।

दो हजार रूपये का नोट पहली बार प्रचलन में लाया गया था किन्तु लोगों को इसका छुट्टा कराने में काफी दिक्कतें हो रही थी। दो सौ रूपये का नोट आ जाने के बाद प्रचलन में अब एक,दो,पांच,दस, बीस, पचास, सौ , पांच सौ और दो हजार के नोट बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा एक रूपये , दो रूपये, पांच रूपये और दस रूपये के सिक्के भी प्रचलन में है। दो सौ रूपये का नोट चमक के साथ पीलापन लिये है।
 

Tags:    

Similar News