आग से दो करोड़ का कपड़ा जलकर राख
कल रात चकरभाठा स्थित सबसे बड़े कपड़ा दुकान कृष्णा कपड़ा सोसायटी में अचानक भीषण आग लग गई;
बिलासपुर। कल रात चकरभाठा स्थित सबसे बड़े कपड़ा दुकान कृष्णा कपड़ा सोसायटी में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्रिकांड में दुकान के अंदर रखा दो करोड़ से अधिक का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया। बताया जाता है कि कल रात 10 बजे के लगभग चकरभाठा में रहने वालों ने कृष्णा सोसायटी के अंदर से धुंआ उठता हुआ देखा उसके बाद सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर घरों से पानी लाकर आग बुझाने में जुटे उसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बोदरी नगर पंचायत की दमकल कपड़ा दुकान पहुंचकर आग बुझाने में लगी रही, आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए 14 घंटे से अधिक लग गए गए।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व पुराना बस स्टैण्ड में स्थित भारत होजियारी में भीषण आग लगी थी। यहां पर भी करोड़ों का कपड़ा जलकर स्वाहा हो गया था। उसके बाद चकरभाठा के सबसे बड़े कपड़ा दुकान में आग लगने से दुकान एवं गोदाम में रखे कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चकरभाठा थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे।
चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा कैंप में किशुन लाल टहलयानी की कपड़ा कृष्णा कपड़ा सोसायटी में हर दिन लाखों का कारोबार होता है। दूर-दराज से लोग इस सोसायटी में कपड़ा खरीदने आते हैं। बीती रात 10 बजे किशुन लाल टहलयानी अपनी दुकान बंद कर अपने घर शहर आ गए थे। रात 12.30 बजे उनके भाई ने फोन पर खबर दी कि दुकान में आग लग गई है। चकरभाठा बाजार में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आग बुझाने जुट गए। नगर पंचायत की दमकल से किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन कृष्णा सोसायटी का कपड़ा दुकान एवं गोदाम लगभग 20 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया।
आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने लगी। कृष्णा सोसायटी से लगे दूसरे दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान का सामान बाहर करने लगे। पूरी रात चकरभाठा में अफरा-तफरी मची रही। चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग इतनी भयंकर थी कि आज दोपहर 12 बजे तक कृष्णा सोसायटी से आग की लपटें उठ रही थी।
जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बताया जाता है कि कृष्णा सोसायटी जिले की सबसे पुरानी कपड़ा दुकान है। संभाग से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। इस दुकान में करोड़ों का कपड़ा रखा हुआ था। दशहरा व दीपावली त्यौहार के लिए दुकानदार ने कपड़े मंगवाए थे। गोदाम में लाखों का कपड़ा रखा हुआ था। आगजनी की इस घटना में करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद दुकान संचालक किशुन लाल की तबियत बिगड़ गई है और वे अभी तक रिपोर्ट लिखाने नहीं पहुंचे। आज चकरभाठा के लोगों ने आग बुझाने में साहस का परिचय दिया।
दमकल कर्मी भी पूरी रात आग बुझाने में जुट रहे। बचे हुए कपड़े को गोदाम से निकाला गया। पुलिस बल यहां तैनात रहा। आज सुबह से चकरभाठा क्षेत्र में आगजनी की घटना से आसपास के लोग भी पहुंच गए जहां काफी भीड़ है। बताया जाता है कि किशुन लाल की दुकान गली में है और गली के भीतर दमकल पहुंचना मुश्किल था। आनन फानन में लोग आसपास से पाईप लाकर आग बुझाने में लगे रहे। भारत होजियरी के बाद जिले में यह दूसरी सबसे बड़ी आगजनी की घटना हो गई जिसमें 2 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। चकरभाठा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुई है।