गोरखपुर से वाराणसी के बीच 200 किमी लम्बी रेल लाइन को मंजूरी

केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से वाराणसी के बीच आजमगढ होते हुए 200 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की है।;

Update: 2017-02-04 15:25 GMT

गोरखपुर। केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से वाराणसी के बीच आजमगढ होते हुए 200 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की है।  पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी और गोरखपुर के बीच इस 200 किलोमीटर लाइन के सर्वे के लिए 30 लाख रूपये की लागत आयेगी।

उन्होंने बताया कि इस नई रेल लाइन के होने से गोरखपुर और वाराणसी के बीच की दूरी कम हो जायेगी तथा आजमगढ और बांसगांव के कई क्षेत्र रेल लाइन सम्पर्क मार्ग से जुड जायेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अनवरगंज और मन्धाना के बीच 17 किलोमीटर नई लाइन के सर्वे के लिए सात लाख और गोरखपुर कैन्ट से वाल्मिकी नगर के 91 किलोमीटर दोहरीकरण के सर्वे के लिए 45 लाख रूपये की मंजूरी प्रदान की गयी है। 

92 साल बाद पहली बार आम बजट के साथ घोषित रेल बजट पूर्वोत्तर रेलवे के लिए सौगात लेकर आया है। इसी प्रकार गोरखपुर से होते हुए बुद्ध की परिनिर्वाणस्थली कुशीनगर तक 64 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसकी लागत 1345 करोड रूपये आयेगी। 

प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने नई रेल लाइन, दोहरीकरण, अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण समेत कई परियोजनाओं की पूर्वोत्तर रेलवे को कई सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि पडरौना कुशीनगर केअलावा एटा कासगंज क्षेत्र में भी नयी रेल लाइन बिछेगी।  पीलीभीत-शाहजहांपुर और नानपारा-नेपालगंज रोड का भी आमान परिवर्तन होगा और मल्हौर-डालीगंज रेल खंड का दोहरीकरण भी होगा। 

Tags:    

Similar News