कुपवाड़ा में रहस्यमय बीमारी से 200 जानवरों की मौत
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले बाहरी इलाकों में रहस्यमय बीमारी के कारण करीब 200 जानवरों की मौत हो गयी है जिनमें से अधिकतर गाय;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-03 12:40 GMT
बारामूला। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले बाहरी इलाकों में रहस्यमय बीमारी के कारण करीब 200 जानवरों की मौत हो गयी है जिनमें से अधिकतर गाय हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया,“पिछले कुछ दिनों में किसी रहस्यमय बीमारी के कारण सैकड़ों जानवर बीमार हो गये है जिनमें अधिकतर गायें है। इस रहस्यमय बीमारी से अब तक 200 जानवरों की मौत भी गयी है।”
उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग ने प्रभावित गांवों में टीमों को भेजा है और जानवरों की मौत का कारण किसानों द्वारा जानवरों का टीका नहीं लगाया जाना माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जानवरों की मौत का सही कारण हालांकि अभी पता नहीं चल सका है और इसकी जांच की जा रही है।