वैलेंटाइन डे मना रहे प्रेमी जोड़ों पर विहिप और बजरंग दल की रेड, 20 कार्यकर्ता हिरासत में

गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने आज वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए प्रेमी जोड़ों के ऊपर धावा बोलने का प्रयास कर रहे विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले ल;

Update: 2019-02-14 13:58 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने आज वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए प्रेमी जोड़ों के ऊपर धावा बोलने का प्रयास कर रहे विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि हर साल की तरह वैलेंटाइन डे पर विरोध की आशंकाओं के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शहर के साबरमती नदी के किनारे बने रिवरफ्रंट और ऐसे अन्य स्थानों पर पुलिस की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गयी है। 

आज सुबह शहर के उस्मानपुरा क्षेत्र में रिवरफ्रंट के निकट विरोध कर रहे विहिप और बजरंग दल के लगभग 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News