पुलिस मुठभेड़ में 20 हज़ार का इनामी बदमाश और 2 पुलिसकर्मी घायल

 उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।;

Update: 2017-10-04 11:05 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी ने आज यहां बताया कि कल रात करीब नौ बजे मीरापुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके।

संभल हेडा नहर पर पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन लोगों ने गोली चलानी शुरु दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इस घटना में पुलिस उपनिरीक्षक राजेन्द्र गिरि और कांस्टेबल जितेन्द्र भी घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घायल दोनों पुलिसकर्मियों और बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गिरफ्तार बदमाश तितावी इलाके का रहने वाला जमशेद का बेटा अारिफ है। उसके पास से एक तमंचा, बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस उसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेेश में गौतमबुद्धनगर जिले में ग्रेटर नोएडा के कासना में कल रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश सुमित गुर्जर मारा गया। इस घटना में एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया था।

Full View

Tags:    

Similar News