लाखों के जेवरात समेत 20 हजार की नकदी चोरी
थाने के गांव नैथला हसनपुर निवासी रामनरेश शर्मा पुत्र चेतराम शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात वह बरामदे में सो रहे थे;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-11 21:14 GMT
सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर, चोला। थाने के गांव नैथला हसनपुर निवासी रामनरेश शर्मा पुत्र चेतराम शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात वह बरामदे में सो रहे थे। अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस गये। और अलमारियों के ताले तोड़कर लगभग 6 लाख रूपए के सोने और चांदी के जेवरात व 20 हजार रूपए नगर चोरी करके ले गए।
चोरों ने पड़ोस के ही दीपक शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा के मकान में भी घुसकर सेफ का ताला तोड़ने की कोशिश की। आहट होने पर शोर मचा दिया जिससे चोर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
थाना प्रभारी पूनम जादौन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।