झारखंड में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
झारखंड में मानसून के आने के बाद से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले तीन दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 18:12 GMT
रांची । झारखंड में मानसून के आने के बाद से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले तीन दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बिजली गिरने से बुधवार को सात, गुरुवार को नौ और आज चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लाठियार में तीन, पलामू में दो, गुमला और लोहरदग्गा जिले में चार लोगों की मौत हो गई है। जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, साहेबगंज में भी ऐसी ही मौतें हुईं हैं।