बारिश व तूफान से 20 की मौत
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत चपेट में, मेट्रो व उड़ानें प्रभावित;
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर का मौसम रविवार को शाम चार बजे अचानक बदल गया। अचानक तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी। दिन में ही अंधेरा छा गया। तेज आंधी व बारिश ने पूरे उत्तर भारत में कोहराम मचाया, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई। काली आंधी के साथ बारिश ने भी दस्तक दी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तूफानी आंधी व बारिश ने दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब व आंध्र प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया। जहां हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया। दिन में ही अंधेरा हो गया। वहींदिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। उत्तर भारत में अब तक 20 लोगों के मौत की खबर है।
दिल्ली और एनसीआर में आंधी की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 50 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में एक महिला की मौत, व गाजियाबाद के लालकुंआ में 3 लोगों की मौत की खबर है। वहीं उत्तर प्रदेश में 9 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है साथ ही घायलों का आंकड़ा 28 है। दूसरी ओर आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत की खबर है। पश्चिम बंगाल में चार लोगों की मौत की खबर है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजधानी में 189 पेड़ गिरे हैं। तेज रफ्तार के चलते 40 बिजली के खंभे गिरे हैं। शाम साढ़े सात बजे तक 260 पीसीआर कॉल मिली है। वहीं मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है।
कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आए तूफान की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे थी। तूफान के बाद तापमान में गिरावट आई और यह 30.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज रविवार होने के कारण दफ्तर बंद थे और कई स्कूल-कालेज भी बंद थे इसलिए सड़कों पर भीड़भाड़ कम भी और वाहन भी कम संख्या में थे। उत्तर-प्रदेश, हरियाणा में अगले 24 घंटों में तूफान और बारिश की संभावना है।
विमानों का रूट बदला गया
दूसरी ओर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर तेज आंधी के बाद 10 विमानों का रूट बदला गया। खराब मौसम के बाद मेट्रो की की द्वारका-नोएडा ब्लू लाइन पर आधे घंटे तक मेट्रो सेवा बाधित रही। दिल्ली में आईजीआई हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही को खराब मौसम के चलते रोका गया।
दो बार कहर बरपा चुका है तूफान
गौरतलब है कि इससे पहले इसी हफ्ते नौ जिलों में तूफान और बारिश के चलते 16 लोगों और 22 जानवरों की मौत हुई। जबकि 25 लोग घायल हो गए थे और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं, 2 मई को आए भयंकर तूफान के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 91 व्यक्ति घायल हुए थे। इस आंधी तूफान में करीब 150 पशु भी मारे गए थे।