20 देशों के विश्वविद्यालय स्पार्क कैरियर मेले में लेंगे हिस्सा
छात्रों में विदेश में पढ़ाई करने के रुझान को केन्द्र में रखते हुए 18 अौर 19 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे स्पार्क कैरियर गाइडेंस मेले में 20 देशों के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-16 17:30 GMT
जालंधर। छात्रों में विदेश में पढ़ाई करने के रुझान को केन्द्र में रखते हुए 18 अौर 19 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे स्पार्क कैरियर गाइडेंस मेले में 20 देशों के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने रविवार को मेले के प्रबंधों का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि राज्य के विद्यार्थियों में स्कूल की पढ़ाई के बाद विदेशों में पढ़ाई करने का और नौकरी करने का रुझान अधिक है जिसके मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने विदेशी विश्वविद्यालय और संस्थानों से सम्पर्क कायम कर उन्हें स्पार्क मेले में आने का न्योता दिया है।
उन्होंने बताया कि इस मेले दौरान, कैनेडा, आस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत कई और देशों के लगभग 20 विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे।