भूमि विवाद में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-09 15:20 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के श्रीरामपुर गांव में आज तड़के करीब पांच अपराधी सुमन यादव (30) की घर में घुसकर सोये अवस्था में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में अपराधियों ने जुलमी मंडल (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बैरिया गांव का ही निवासी था।
सूत्रों ने बताया कि घटनाओं का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। इस सिलसिले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच की जा रही है।